top of page

गाँधी जयंती शिविर – 2025

छात्रों को अपने जीवन में गाँधीवादी मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक चार दिवसीय गाँधी शैक्षिक शिविर का आयोजन किया गया.


शिविर के विभिन्न सत्रों का उद्घाटन विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रसिद्ध शिक्षाविदों और प्रोफेसरों द्वारा किया गया. शिविर का उद्घाटन श्री राघव प्रकाश जी, निदेशक, परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस, जयपुर द्वारा किया गया. शिविर के दूसरे दिन का उद्घाटन गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान के सचिव श्री गुरदेव सिंह ने किया. तीसरे दिन का उद्घाटन महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति श्री नरेश दाधीच ने किया. अंतिम दिन का उद्घाटन आरबीएसई के पूर्व डीईओ श्री राजेंद्र शर्मा हंस ने किया. शिविर के दौरान विभिन्न अंतर-महाविद्यालय, अंतर-विद्यालय और अंतर-सदनीय प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें जयपुर के कई संस्थानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.


हर सुबह, छात्रों ने श्रमदान गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे श्रम की गरिमा को बढ़ावा मिला. इसके साथ ही, रचनात्मकता और सीखने को बढ़ाने के लिए कला और शिल्प कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया.


चार दिवसीय शिविर का समापन शांति, सादगी और सेवा के संदेश के साथ हुआ - जो गांधीवादी दर्शन का सच्चा सार है.

Project Gallery

bottom of page