top of page
Estd: 7th July 1952
स्थापना 7 जुलाई 1952
1919-1995

स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 2025 को गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान में स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान की प्रबंध समिति की वरिष्ठ सदस्या सुश्री कमल पनगड़िया थीं.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली. छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती करी जिससे सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया. कार्यकम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गयी.
Project Gallery


