top of page
Estd: 7th July 1952
स्थापना 7 जुलाई 1952
1919-1995

बीएड कॉलेज में पूर्व छात्रा मिलन समारोह
महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने, पुराने साथियों से मिलने, वर्तमान छात्राओं को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने के लिए 26 अप्रैल 2025 को द्वितीय पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें 1977 बैच से लेकर 2022 बैच तक की पूर्व छात्राएं शामिल हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायिका सुश्री मधु भाट और सुप्रसिद्ध लोक एवं पार्श्व गायिका डॉ. भूमिका अग्रवाल थीं.
पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी पुरानी यादें व कक्षा-कक्ष के अनुभव साझा किए. पूर्व छात्राओं द्वारा अनुभव साझा, नृत्य व गायन ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया.
Project Gallery



